आर्य मजमुई तौर पर सर पर निहायत शरीफ बहादुर और बावसुल लोग थे सलाहियत के एतबार से उस वक्त की कोई कौम भी उनके हम पल्ला ना थी चुनांचे मालिक को मालिक ने
उन्हें हमारे मुल्क के इंतजाम का मौका दीया इन लोगों ने अपनी बेहतरीन सलाहियत से कम लिया मुद्दतों इस मुल्क की खिदमत करते रहे इसे बनाया संवारा जंगलात साफ करके बहुत हिस्से काबिले कास्त बनाया आलूम वा फनून को तरक्की दी रहन सहन और अखलाक व मोअसरात मैं इस्लाह की यहां के वसाइल व जारिया को बेहतरी के कामों में इस्तेमाल किया ईश्वर ने मुद्दतों उन्हें अपनी रहमतों से नवाजा
बेहतरीन सलाहियतो को उजागर करने का मौका दिया मुल्क को उनकी खिदमत से बहुत फायदा पहुंचा मगर रफ्ता-रफ्ता वह भी बिगड़ने लगे आपस की नाइत्तेफ़ाकी ने खाना जंगी की सकल इख्तेयार की इज्तेमाई निजाम ढीला पड़ गया इक्तेदार के नशे में बे ऐतेदालिया सुरु हुई pakeezah
उसूलों से अन्हराफ़ होने लगा नतीजे में अखलाक पुस्त हो गए आमाल व कायदा में मकामी रंग गालिब आने लगा और वह सारी खराबियां उनमें भी जड़ पकड़ने लगी जो उनसे पहले की कौमो में पाई जाती थी इल्म के दरवाजे आवाम पर बंद कर दिए गए जिससे आवाम जेहालत और तोहमत में फस गई जात-पात छूत छात ऊंच-नीच की लानत समाज को टुकड़े-टुकड़े करके रख दिया लोगों के दिल आपस में फट गए सारे pakeezah उसूल जाति वगैरह ही मुफीद पर भेंट चढ़ाये है जाने लगे ऐसे जाब्ते घड़े गए जिन से गरीबों की गाढ़ी कमाई पर खुदगर्ज लोगों के बाज़ तबक़े दारे ऐस देने लगे और लाखों बंदगाने इस्वर की दी हुई जिंदगियां ही नहीं बल्की जानवरों से भी बदतर हो गई औरतो और निचलेे तबके के आवाम को बुनियादी इंसानी हुकूक से भी महरूम कर दिया गया कानून की रोसे इंसानों के माबैन नुमाया फर्क किया जाने लगा बेवा औरतें अपने शौहर की लाश के साथ जल जाने सती पर मजबूर होने लगी नतीजे में बाहेमी मुनाफरत फितना फसाद खाना जंगिया अंदरुनी शोरशे और से बरौनी हमले ग़रज़ चौका देने वाले मुतद्द् वाक्यात हुए बहुत से दर्द मंद उठे इस्लाहे हाल की कोशिश की जब तक उन कोशिशों का खतरा खवा नतीजा निकलता रहा उन्हें बरबाद मोहलत मिलती रही मगर रफ्ता-रफ्ता जब बिगाड़ बढ़ता ही गया और तामीरी सलाहियते दिन ब दिन घटती ही गई कोशिश ने गलत रुख अख्तियार कर लिया और मजमुइ तौर पर बनाओ के काम और बिगाड़ के काम ज्यादा होने लगे और मुस्तक़बिल करीब में किसी बेहतरी की उनसे तोका ना रही तो अपने अटल दस्तूर के मुताबिक मालिके कायनात ने इस मुल्क का इंतजाम उनसे छीन लिया और अरब नेज वास्ते एशिया की उन कौमो को यहां काम का मौका दिया जो इस्लाम से मुतासिर होकर बेहतर सलाहियतों की मालिक हो गई थी